देश /डेस्क
कांग्रेस पार्टी नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के समर्थन में खुल कर सामने आ चुकी है और आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी के सहारनपुर में किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि जो 3 कृषि क़ानून सरकार ने बनाए हैं वो राक्षस रूपी क़ानून हैं जो किसानों को मारना चाहते हैं।उन्होने कहा पहला क़ानून भाजपा के नेतृत्व के पूंजीपति मित्रों के लिए जमाखोरी के दरवाजे खोलेगा ।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि जब काँग्रेस की सरकार बनेगी तो कानून आपकी मदद के लिये बनेंगे ना कि आपको पीसने के लिये। हम आपके दिलों के साथ और जीवन के साथ राजनीति नहीं करेंगे ।उन्होंने साथ ही कहा कि तानाशाही सल्तनत अपने काले फैसले थोप कर अन्नदाता को कुचलना चाह रही है, लेकिन अन्नदाता के साथ संवाद स्थापित करने से भाग रही है।उन्होंने कहा कितानाशाही सल्तनत अंहकार छोड़ कर अन्नदाता की आवाज सुने, क्योंकि किसान की हर समस्या का हल संवाद से ही निकलेगा।जिसपर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने आपत्ति जताते हुए कहा कि हम प्रियंका गांधी के मत से सहमत नहीं है। कृषि के 3 क़ानून राक्षस वाले क़ानून नहीं हैं। ये क़ानून तो राक्षस को खत्म करने वाले क़ानून है। ये क़ानून किसानों के भले के लिए हैं ।
बता दे की 75 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन को लेकर राजनीति तेज हो चुकी है ।पीएम द्वारा कई बार भरोसा देने के बावजूद किसान संगठन कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए है ।




























