जोक्स :पढ़िए मजेदार चुटकुले …..जब डॉ ने पूछा मोदी विरोधी हो क्या …एक से एक बेहतरीन जोक्स

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मनोरंजन /डेस्क

पति (किताब पढ़ते हुए) – एक लेखक ने लिखा है कि पतियों को भी बोलने की आजादी होनी चाहिए…!!!

..पत्नी (हंसते हुए) – देखो वो भी बेचारा लिख ही पाया,बोल नहीं पाया…!!!


—————


एक 88 साल के बुजुर्ग को फोन आया..

.सर हम बैंक से बोल रहे हैं, म्युचुअल फंड ले लो,सात साल में भाव डबल हो जाएंगे।.

.बुजुर्ग ने जवाब दिया – बेटा,

मैं उम्र के उस मोड़ पर हूं किकेले भी कच्चे नहीं खरीदता…!!!

———————–


भयंकर अपमान…एक औरत (दूसरी औरत से) – मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है,तेरे पास क्या है…?..

दूसरी औरत (बड़े ही शांत स्वर में) – मेरे पास 20 साल पहले शादी में सिलवाया हुआ सूट है, जो अभी तक मुझे फिट आता है।
——————————

शादी की 10वीं सालगिरह पर पत्नी पति के सीने से लग के बोली –
सुनिए जी, अगर मुझे कोई भगा के ले जाए तो आप क्या करेंगे…?
.
पति – हट पगली, कैसे सवाल पूछती है…?
.
पत्नी – बताओ ना जानू…
.
पति – मैं बोलूंगा भाई भगा के क्यों ले जा रहे हो, आराम से ले जाओ,
मैं रोक थोड़ी रहा हूं…!!!
.
फिर पति देव की हुई जोरदार कुटाई…

——————————————


पति – पता है, विदेशों में तलाक लेना बहुत आसान है..!
.पत्नी – जानती हूं, तभी तो वहां की लड़कियां
शादी के समय रोती नहीं हैं…!!!

——————————————-

आप बेगम को उठा-उठा के पटकना चाहते

हैं….तो….ताश खेले… दूसरा कोई चारा नहीं है…!!!


————————–
टीचर – कल मैं सूरज पर लेक्चर दूंगी,कोई भी क्लास मिस मत करना….

गोलू – लेकिन मैं नहीं आ पाऊंगा मैम।.टीचर – क्यों…?.

गोलू – मेरी मम्मी इतनी दूर जाने नहीं देगी…!!!


____________________________________

आदमी अपने घर में सिर्फ दो ही कारणों से खुश होता है….जब बीवी “नई”

हो.या.बीवी “नहीं” हो

________________________________


मास्टर जी – ‘मर भी गया तो मैं तुझे करता रहूंगा प्यार’इस पंक्ति के माध्यम से कवि क्या कहना चाहता है…?.

.पप्पू – सर इसका मतलब है कि कविअपनी प्रेमिका को भूत बनकर डराना चाहता है…!!


_____________________________________
आज मेरे होने वाले बेटा-बेटी मेरे सपनों में आए थे..

और बोल रहे थे कि…

पापा जी ट्राई करते रहो मम्मी अपने ग्रुप में ही है…जरूर मिलेगी।


__________________________


दीवार पर लिखा था

“यहां कुत्ते सुसु करते हैं!”

संता ने वहां सुसु किया और फिर हंस कर बोला:

इसे कहते हैं दिमाग..सुसु मैंने किया और नाम कुत्ते का आएगा!! ?

_______________________________


सोनाक्षी सिन्हा ने संता का दरवाजा खटखटाया

..क्या आपके टूथपेस्ट में नमक है?.

.संता- चल भाग मोटी…फिर कल पूछेगी

क्या आपके शैंपू में चाटमसाला है!!

______________________________


दुकानदार: मैडम क्यों परेशान हो!

लड़की: मेरे मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है देखना!

दुकानदार: मैडम यह तो खराब मौसम की वजह से है!

लड़की: यह लो ₹500 नया मौसम डाल दो ना।

दुकानदार बेहोश

_________________________


एक पागल आईने में खुद को देख कर सोचने लगा..

यार इसको कहीं देखा हूं..

काफी देर टेंशन में सोचते-सोचते..

धत्त तेरी की ये तो वही है जो..

उस दिन मेरे साथ.. बाल कटवा रहा था।

——————————–
सौ टके की बात है,रोजगार है तो सोमवार है,नहीं तो हर दिन रविवार है!

__________________________

दोस्त: मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है,

क्या दूं? पप्पू: ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दें।

दोस्त: कोई बड़ी चीज बता…

पप्पू: तो फिर गोल्ड रिंग जाने दें, MRF का टायर दे दें…


________________________


रसोई में गैस पर कूकर चढ़ाया…

सेल्फी वाली पोस्ट डाली.. और लिखा…

??बीवी मायके गयी है और मुझे चाय बनानी है,

कुकर में कितनी सिटी लगाऊँ…???


______________________________


शादी के समय ये कहा जाता है कि..हमारी लड़की तो

“गाय है गाय”उसमें “सींगवाली” शब्द silent होता है ???._

____________________________

विदाई के वक्त जब दूल्हे से कहा जाता है.

.ख्याल रखना,इसमें “अपना” शब्द Silent रहता है।??

_____________________________

जब कोई नेता कहता है…गरीबी हटाऊंगा

तब अपनी शब्द silent होता है!!??


—————————————–

बवासीर का इलाज करते हुए डॉ. ने मरीज से पूछा..

मोदी विरोधी हो क्या? मरीज :- हां क्यु

डॉ.:- धुआं निकल रहा हैं.. इसलिए पुछा!?

___________________________


टीचर :- बच्चों “जले में नमक छिड़कना” को उदहारण सहित समझाओ!

बच्चा :- पेट्रोल पंप पर मोदी जी की मुस्कुराती हुई फोटो

टीचर :- शाबाश बेटा! ?






जोक्स :पढ़िए मजेदार चुटकुले …..जब डॉ ने पूछा मोदी विरोधी हो क्या …एक से एक बेहतरीन जोक्स