टेढ़ागाछ(किशनगंज)/विजय कुमार साह
टेढ़ागछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धवेली पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पोखरिया में रविवार को किसान संघर्ष मोर्चा द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में प्रखंड के सभी पंचायतों से जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय किसानों ने भाग लिया।बैठक की अध्यक्षता स्थानीय किसान मुंशी तस्लीमुद्दीन ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र होकर बहने वाली रेतुआ नदी में महानंदा बेसिन परियोजना के तहत बांध निर्माण के लिए की जा रही जमीन अधिग्रहण को लेकर बैठक में चर्चा की गई।

बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों एवं किसानों ने अपना राय रखा।इस बैठक में वक्ताओं ने बताया कि महानंदा बेसिन प्रोजेक्ट के तहत जो बांध निर्माण होना है।वह ऐसा है कि बांध निर्माण नदी के बगल में ना होकर एक से डेढ़ किलोमीटर दूर बांध का निर्माण होना है।जिसमें हजारो एकड़ जमीन एवं गरीबों के अश्याने उजड़ जाएंगे। उसी को लेकर आपत्ति जताई गई। किसान संघर्ष मोर्चा के अध्य्क्ष अकमल शम्सी का कहना है कि बांध निर्माण होनी चाहिए, लेकिन लोगों को इसका कम से कम नुकसान हो।इसी को लेकर बैठक की गई।
किसानों की मांग है कि बांध निर्माण के लिए नदी के दोनों किनारे की अधिकतम दूरी 100 मीटर तक हो ताकि लोगों का घर व जमीन को बचाया जा सके।इस बैठक में किसान संघर्ष मोर्चा के सदस्यों द्वारा संगठन को मजबूत करने के लिए किसान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें हस्ताक्षर अभियान चलाकर किसानों को संघर्ष के लिए जागरूक किया जा रहा है।इस बैठक में स्थानीय मुखिया नजामुद्दीन सहित किसान मो० फिरोज आलम,
मो० जाफर,मो० साहिद आलम,जैनुद्दीन,मुजाहिर,
कुरहानु,जाकिर आलम,
सब्बीर आलम,सुलेमान,
जवादुल,कैसर आलम,आदि दर्जनों स्थानीय किसान व जनप्रतिनिधि शामिल थे।