बिहार :शराब के साथ तीन गिरफ्तार ,भेजे गए जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /बक्सर

जिले में शराब के खिलाफ पुलिस ने बिल्कुल सख्त कदम उठा लिया गया है जिसके चलते हर रोज शराब की बरामदगी हो रही हैं। नया मामला नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र से है जहाँ पुलिस के द्वारा देशी शराब के साथ तीन युवक को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पूछताछ कर तीनों युवक को जेल भेज दिया गया।







इस बाबत जानकारी देते हुए नया भोजपुर ओपी थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि पुराना भोजपुर स्थित महाराजा कोठी के पीछे से 17 लीटर देशी शराब के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमे से एक मुरार थाना क्षेत्र के अमसारी गाँव का रहनेवाला राजा मुशहर है जबकि दो अन्य स्थानीय थाना क्षेत्र के नया भोजपुर के ही निवासी अकरम खान तथा इबरार खान है। उन्होंने बताया कि तीनों युवक से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया।

बिहार :शराब के साथ तीन गिरफ्तार ,भेजे गए जेल