अररिया /संवादाता
रुपए की लालच रिश्तों में भी दरारे पैदा कर देती है ।कुछ ऐसा ही मामला अररिया जिले के जोकीहाट में सामने आया है जहां एक चाचा ने रुपए के लिए अपने ही भतीजे का अपहरण कर लिया ।हालाकि यह पहला मामला नहीं है इससे पूर्व भी देश में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटनाएं उजागर होती रहती है । दरअसल अररिया के जोकीहाट में एक भाई ने अपने की भाई के बेटे का अपहरण कर लिया और फिरौती की मांग करने लगा।
हालांकि अररिया पुलिस ने कुशलता का परिचय देते हुए अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। मालूम हो कि रुपए की लालच में अपने 6 वर्षीय भतीजे का अपहरण 2 फरवरी को कर लिया गया था। 3 फरवरी को अपहरण करने वालों ने फोन कर 40 लाख रुपये की मांग परिजनों से रखी । फिरौती की राशि 2 लाख रुपये में तय हुई और 4 फरवरी को अपहरणकर्ताओं को 2 लाख रुपये फिरौती देकर बच्चा घर आ गया। पुलिस सिविल ड्रेस में अपहरण कर्ताओं पर नजर रखे हुए थी और पुलिस ने छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया । अपहृत बच्चे के पिता चंदन कुमार ने बताया कि मेरा भाई ऐसा करेगा यकीन नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि मेरी भाई से कोई दुश्मनी भी नहीं थी।
वहीं इस पूरे मामले में एसपी श्री हृदयकान्त ने बताया कि 2 फरवरी को बच्चे का अपहरण हुआ। उसी दिन मामला दर्ज कर लिया गया और 3 फरवरी से फिरौती के लिए फोन आना शुरू हो गया। इसलिए नाटकीय तरीके से अपहरणकर्ताओं को खुट्टी चौक पर रुपये देने दिया दिया गया और जैसे बच्चे की सकुशल बरामदगी हुई वैसे सादे लिवाज में तैनात पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। एसपी श्री हृदय कांत ने बताया कि फिरौती की रकम से 1,86,500 रुपये के साथ मोबाइल सिम,और एक बाइक को जब्त किया गया वहीं आरोपी भाई समेत 5 अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।