किशनगंज /संवादाता ।
विभागीय निदेशानुसार ऑनलाइन UDID (दिव्यांगता) कार्ड निर्गत करने हेतु विशेष शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश तथा विधायक,किशनगंज विस के द्वारा संयुक्त रूप से किशनगंज प्रखंड परिसर में किया गया। आज किशनगंज प्रखण्ड के लाभार्थियों द्वारा शिविर में उपस्थित होकर विहित प्रपत्र में आवेदन जमा किया गया,जिसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रतिनियुक्त कार्यपालक सहायक के द्वारा किया गया। मौके पर ऑनलाइन निबंधन एकनोवलेजमेंट का वितरण भी जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा लाभुकों को किया गया तथा तत्संबंधी जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र एक अप्रैल से ऑफलाइन निर्गत नहीं होंगे। जो भी लाभार्थी नया या डुप्लीकेट दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है,शिविर में आकर निश्चित रूप से आवेदन दें। शिविर में डॉक्टर की टीम भी उपलब्ध है,जो दिव्यांगता प्रमाणीकरण भी तत्समय ही करते हुए आवेदन करने में सहयोग करेगी।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 01/04/2021 से कोई भी नया या डुप्लीकेट दिव्यांगता प्रमाण पत्र ऑफलाइन निर्गत नहीं किए जाएंगे।
दिनांक 28 फरवरी तक सभी प्रखण्ड में विभिन्न तिथियों में विशेष शिविर का आयोजन कर पुराने दिव्यांगता प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन सत्यापन करते हुए सभी लाभुकों को यूडीआईडी कार्ड निर्गत करने संबंधी विशेष शिविर की तिथि प्रखंडवार निम्न है –
किशनगंज – 03 व 04 फरवरी
कोचाधामन 05 व 06 फरवरी
बहादुरगंज 10 व 11 फरवरी
दिघलबैंक 12 व 13 फरवरी
टेढ़ागांछ 17 व 18 फरवरी
पोठिया 19 व 20 फरवरी
तथा ठाकुरगंज 24 व 25 फरवरी
उक्त तिथियों को प्रखण्ड परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा शिविर में डॉक्टर की टीम भी उपस्थित रहेगी।मालूम हो कि
लाभुकों को आवेदन करते समय यदि चिकित्सकीय प्रमाण पत्र की आवश्यकता हो,तो शिविर में मौजूद चिकित्सक से परामर्श लेकर आवश्यक सहायता ले सकेंगे।
लाभार्थी प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु आवश्यक कागजात के रूप में आधार कार्ड ,दिव्यांगता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज़ फोटो तथा आवासीय प्रमाण पत्र निश्चित रूप से रखें।
विशेष शिविर में मोबाइल थेरेपी वान भी सहायता कर रही थी।
किशनगंज प्रखण्ड परिसर में आयोजित विशेष शिविर में दिव्यांग जनों की सुविधा हेतु बुनियाद केंद्र के द्वारा संचालित मोबाइल थेरेपी वाहन भी लगातार लाभार्थियों की सहायता कर रहा था।इस वाहन में उपलब्ध सुविधा का डीएम के द्वारा निरीक्षण किया गया।साथ ही,निर्देश दिया गया कि वैन शिविर के अतिरिक्त सभी प्रखण्ड में तथा दूर दराज के इलाके में जाकर दिव्यांगता प्रमाणीकरण में लाभुकों की सहायता करें। ज्ञातव्य हो कि मोबाइल थेरेपी वैन में नेत्र जांच,श्रवण जांच हेतु आई रिफ्रेक्टोमीटर,रेटीनास्कोप,ऑडियो स्कोप समेत व्हील चेयर,रैंप ,बेड आदि अधिष्ठापि त किए गए है।बुनियाद केंद्र के माध्यम से अवकाश के दोनों को छोड़कर प्रत्येक दिन प्रखंडों में रोस्टर अनुसार भ्रमण कर लोगो तक सुविधा पहुंचाती है। विभिन्न थेरेपी का कार्य व जानकारी देने का कार्य भी किया जा रहा है।
किशनगंज प्रखण्ड में कल भी विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। आज शिविर में काफी संख्या में लाभुकों के द्वारा उपस्थित होकर रजिस्ट्रेशन करवाया गया।उक्त जानकारी रंजीत कुमार ,डीपीआरओ द्वारा दी गई ।





























