देश/डेस्क
राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्षी सांसदों ने जम कर हंगामा किया है ।मालूम हो तीनों किसान कानून को लेकर राज्य सभा में चर्चा चल रही है और कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों ने कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है ।कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा में स्वतंत्रता दिवस पर हुए हिंसा कि निंदा की और इस मामले में कोई निर्दोष ना फंसे उसकी मांग की है ।
वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह सहित कुल तीन आप सांसद को राज्यसभा की कार्यवाही से सस्पेंड कर दिया गया है ।ये आज दिनभर कार्रवाई में हिस्सा नहीं ले पाएंगे । मालूम हो कि बेल में पहुंचकर इन लोगों ने हंगामा किया था । जिसके बाद सभापति वेंकैया नायडू ने नियम 255 के तहत किया सस्पेंड ।
सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा से बाहर निकलने के बाद मीडिया को कहा कि किसान दुश्मन देश के नागरिक नहीं, आपने बॉर्डर पर ऐसे किले लगा दिए हैं जैसे चीन-पाकिस्तान का बॉर्डर तैयार किया हो। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को आतंकवादी कह रहा,लाठी से पीट रहा। इसलिए हमने सदन में विरोध दर्ज कराया ताकि सबसे पहले किसानों के मुद्दे पर चर्चा हो और 3 कानूनों वापस हो ।





























