देश /जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर में पुलिस और सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है ।मालूम हो कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने बांदीपुरा से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है ।जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार आतंकियों के पास से पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार और गोलाबरुद बरामद किया गया है ।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आतंकी जैश ए मोहम्मद से जुड़े हुए है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ गए ।
पाकिस्तान अपने कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार मात खाने के बावजूद भी आतंकियों के घुसपैठ करवाने की कोशिश पाकिस्तानी आतंकी संगठन और आई एस आई द्वारा की जा रही है । पुलिस और सुरक्षा बल लगातार इस भीषण ठंड में पाकिस्तानियों को मुंहतोड़ जबाव दे रहे है ।





























