खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
खोरीबाड़ी थाना अन्तर्गत बतासी स्थित शुकारुजोत निवासी आदिवासी लड़की के साथ बलात्कार होने पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता समेत पूरे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है .बताते चलें कि उक्त घटना को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता के साथ – साथ खोरीबाड़ी इलाके के लोगों में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्थानीय लोगों समेत नेताओं ने भी आरोपी को प्रशासन से कड़ी सजा देने की मांग की है .
इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस के विधायक सुनील चंद्र तिर्की ने शुकारुजोत में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर दुष्कर्म की शिकार 10 वर्षीय नाबालिका बच्ची के बारे में जानकारी ली और हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया .
इस संबंध में जानकारी देते हुए रानीगंज समिति के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि कांग्रेस की ओर से पीड़ित परिवार से मिलकर दुष्कर्म की शिकार नाबालिगा बच्ची के बारे में जानकारी हासिल कर हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया गया और पीड़ित परिवार को वस्त्र एवं आर्थिक सहायता प्रदान किया गया. इसके बाद खोरीबाड़ी थाना पहुंचकर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की गयी .
इस मौके विधायक सुनील चंद्र तिर्की अलावा बुढ़ागंज अंचल अध्यक्ष सदानंद राय, अरविंद भट्टाचार्य आदि उपस्थित थे . इस दौरान विधायक सुनील चंद्र तिर्की ने कहा उक्त आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की ताकि ऐसी घटना फिर किसी अन्य के साथ घटित न हो .





























