बंगाल /नंदीग्राम
नंदीग्राम से ममता को हाथ पकड़ कर बाहर निकालने का मौका आ गया -दिलीप घोष
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी विधानसभा चुनाव नंदीग्राम सीट से लड़ने की घोषणा की है। मालूम हो कि नंदीग्राम को शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है, जो हाल ही में टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, नंदीग्राम में आयोजित एक रैली के दौरान ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ूंगी। अगर संभव हुआ तो भवानीपुर सीट से भी चुनाव लड़ूंगी।’

ममता बनर्जी ने कहा कि इन नेताओं ने पिछले कुछ सालों के दौरान ‘अपने द्वारा लुटे गये धन को बचाने के लिए पार्टी (तृणमूल कांग्रेस) छोड़ी।उनका निशाना सुभेंदू अधिकारी की तरफ था । ममता बनर्जी ने कहा, ”मैंने हमेशा से नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत की है। यह मेरे लिए भाग्यशाली स्थान है।
इस बार, मुझे लगा कि यहां से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए। ममता बनर्जी ने कहा, “मैं अगर गलती करती हूं तो मुझे थप्पड़ मारो, लेकिन मुझसे दूर मत जाओ। आपके लिए कौन इतना काम करेगा? अगर कोई मुझे बुरा कहता है, तो मैं उन्हें जाने नहीं दूंगी।”
गौरतलब हो कि अभी ममता बनर्जी भवानीपुर से विधायक है ।बीजेपी के लगातार हमलों के बाद ममता बनर्जी की बौखलाहट रैली के दौरान साफ झलक रही थी और उन्होंने मतदाताओं को रिझाने का कोई प्रयास बाकी नहीं रखा है ।
ममता बनर्जी के नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद बीजेपी नेता सूभेंदू अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी को यहां से हरा कर भेजूंगा साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उन्हें हरा नहीं पाया तो राजनीति छोड़ दूंगा और संन्यास ले लूंगा ।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी कहीं से भी चुनाव लड़ ले हम उनको हराने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें नंदीग्राम में घुसा दिया था। आज मौका आ गया है, उन्हें वहां से बाहर निकालने का ।
विधानसभा चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहा है वैसे वैसे राजनैतिक बयानबाजी तेज हो चुकी है ।टीएमसी और बीजेपी दोनों एक दूसरे को पटखनी देने के लिए कमर कस चुके है ।एक न्यूज चैनल द्वारा किए गए सर्वे में अभी टीएमसी को बढ़त मिलती दिख रही है ,आने वाले समय में परिणाम क्या होंगे इसका सभी को इंतजार है ।





























