किशनगंज /संवादाता
जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश एवं एसपी कुमार आशीष ने किया कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन
सोमवार को सड़क सुरक्षा माह 2021 का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी भवन के पास से सड़क सुरक्षा जन जागरूकता रथ रवाना कर किया गया। गौरतलब हो कि विभागीय निर्देश के आलोक में दिनांक 18/01/2021 से 17/02/2021 तक जिला में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है।

प्रत्येक दिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम विभिन्न विभागों द्वारा किया जाना है,जिससे सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को अधिकाधिक जागरूक किया जा सके। सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ पर जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न कार्यक्रम व जागरूकता रथ के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति लोगो को जागरूक किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जिला में सड़क दुर्घटना व इससे होने वाली मौत में कमी आयगी। डीएम ने कहा मोटर वाहन अधिनियम के तहत स्वयं वाहन परिचालन करें और गुड समेरिटन अर्थात् अच्छे नागरिक का फर्ज अदा करें।
एसे लोगो को चिन्हित कर जिला प्रशासन पुरस्कृत भी करेगी।वहीं सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ पर सड़क सुरक्षा मार्च को भी जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सुरक्षा मार्च में स्काउट और गाइड ,विभिन्न विद्यालय के बच्चे और आम नागरिक सम्मिलित थे।विभिन्न पोस्टर ,बैनर, स्लोगन उच्चारण के द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता चला रहे हैं।मौके पर डीएम के अतिरिक्त डीटीओ रवींद्र नाथ गुप्ता,डीपीआरओ रंजीत कुमार, डीइओ सुभाष गुप्ता,इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव मिक्की साहा,आईसीडीएस के सुशील झा व अन्य पदाधिकारी,कर्मी व बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे व आम नागरिक उपस्थित थे।
स्कूली बच्चो द्वारा निकाली गई रैली
सड़क सुरक्षा माह 2021 के उद्घाटन सत्र में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के निमित बच्चो ने रैली निकाल कर किशनगंज शहर में भ्रमण कर लोगो को जागृत किया। रैली तेरापंथ भवन पर जाकर समाप्त हुई।गौरतलब हो कि तेरापंथ भवन में सड़क सुरक्षा माह 2021 पर कार्यक्रम का प्रारम्भ एसपी, कुमार आशीष ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। एसपी,डीटीओ ने लोगो को सड़क सुरक्षा पर विस्तृत जानकारी दी। लोगो से सुरक्षित वाहन परिचालन हेतु संकल्प लेने का अनुरोध किया गया। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की थीम पर तेरापंथ भवन में कार्यक्रम संचालित हुआ।





























