बिहार :युवाओं ने सोशल मीडिया के जरिए धन संग्रह कर धूमधाम से करवाया अनाथ लड़की का विवाह ,हर तरफ हो रही है सराहना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

युवा संगठन किशनगंज टीम और सोशल मीडिया के जरिए से एक गरीब ,यतीम ,बेसहारा लड़की की शादी बड़े धूमधाम से हुई आयोजित


किशनगंज /विजय कुमार साह 


सोशल मीडिया नए दौर में ना सिर्फ संवाद प्रेषण का सशक्त माध्यम बन कर उभरा है बल्कि इसके जरिए बड़े पैमाने पर लोग सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन कर रहे है ।कुछ ऐसा ही कर दिखाया है जिले के टेढ़ागाछ प्रखण्ड के एक युवा संगठन के सदस्यों ने ।मालूम हो कि संगठन किशनगंज टीम ने सोशल मीडिया के माध्यम से फंड कलेक्शन करके एक , गरीब , यतीम , बेसहारा, गरीब लड़की की शादीकरवाई है ।

बताया जाता है कि  लड़की का मां बाप भाई कोई नहीं होने की वजह से  सोशल मीडिया के जरिए से लोगों ने मदद किया।  लड़की के खाता नंबर में कुल मिलाकर 1 लाख 11000 हजार रुपये जमा हुई और जिसमें एक New Passion pro गाड़ी खरीद कर लड़की को गिफ्ट किया गया। और जिस तरह से अमीरों के घर में शादी होती है। वैसे ही इस गरीब परिवार में शादी हुआ। शादी का सारा खर्चा युवा संगठन टीम ने उठाया।

उपहार स्वरूप दी गई मोटर साइकिल

युवाओं के जोश और संकल्प को देख कर समाज के लोग देख कर हैरान हो गए। गौरतलब हो कि बुधवार को यह शादी धूमधाम से गाजे बाजे के साथ हुई ।जिसमें इलाके के कई जाने-माने चेहरे और युवा समाजसेवी से लेकर कई दानवीर दोस्त बजराडांगा बेग़ना लड़की के घर पहुंचे। बीते रात को शादी बड़े धूमधाम से हुआ। युवा संगठन किशनगंज टीम और अन्य कई दोस्तों ने भाई का फर्ज निभाते हुए लड़की के विदाई समारोह में शामिल हुए।

शादी में शामिल पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने लोगों को शुक्रिया अदा किया साथी कहा कि आगे भी वह सभी ऐसे नेक काम करते रहेंगे। विदाई समारोह में सभी सोशल मीडिया के समाजसेवी युवाओं ने बहन को विदाई दिया और  भविष्य में  किसी भी तरह का कोई परेशानी नहीं हो अल्लाह, ईश्वर से प्रार्थना किया।  शादी समारोह में युवा संगठन किशनगंज के अध्यक्ष व समाजसेवी इंतखाब दानिश , मास्टर रागिब यज़दानी , समाजसेवी तसव्वर राही साहब,लड्डू सरकार , एहतेशाम आलम ,  शब्बीर आलम, नाकीर आलम , शाहनूर, दिलकश रजा, अजय कुमार, मास्टर शकील साहब, अबु तालिब साहब , सद्दाम हसन, हाफिज नवेद अख्तर, हाफिज अंजार, नूर सेद, लाड अमन, इमरान , गुलशाद के अलावा गाँव कई लोग शादी में मौजूद रहे।

बिहार :युवाओं ने सोशल मीडिया के जरिए धन संग्रह कर धूमधाम से करवाया अनाथ लड़की का विवाह ,हर तरफ हो रही है सराहना