- जिले में कोरोना संक्रमण के स्तर में हो रही कमी
- जल्द ही वैक्सीन दिया जायेगा
- जिले में शुक्रवार को कोविड वैक्सिनेशन पर किया जायेगा ड्राइ रन
किशनगंज /प्रतिनिधि
कोरोना संक्रमण के स्तर में कमी आ रही है और जिला कोरोना से उबरने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या केवल 18 है व जिले की कोरोना रिकवरी रेट में भी वृद्धि दर्ज की गई है. वर्तमान में जिले की कोरोना रिकवरी रेट 99.2 प्रतिशत है. जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर टीकाकरण की कवायद शुरू कर दी गयी है। इसके लिये जिला स्वास्थ्य विभाग जरूरी तैयारियों में जुट गया है।कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण के प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकृत करने की योजना है।
वर्तमान रिकवरी रेट 99.2 प्रतिशत :
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये जरूरी एहतियाती कदम को लेकर प्रशासनिक तौर पर लोगों को जागरूक करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. जिसको लेकर एक बार फिर से जिले में मास्क के उपयोग को लेकर प्रशासनिक सख्तियां बढ़ गयी है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ 4375 हो गयी है. संक्रमण जिस तेजी से बढ़ रहा है, उसी अनुपात में लोग इससे उबरने में भी कामयाब हो रहे हैं. गुरूवार को भी 01 लोग कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हुए हैं. जिले में कोरोना महामारी से ठीक होने की दर 99.20 फीसदी हो गयी है.है. अब तक 4341 व्यक्ति संक्रमण को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 18 है. इसमें 16 संक्रमित होम आइसोलेशन में इलाजरत हैं. वहीं 01 मरीज का इलाज जिला के डाइट सेंटर पर बनाये गये विशेष कोविड केयर अस्पताल में चल रहा है.
जल्द ही दिया जायेगा वैक्सीन
सिविल सर्जन डॉ श्री नन्दन ने बताया प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए COVISHIELD वैक्सीन का चयन किया गया है | वैक्सीन को +2 डिग्री से +8 डिग्री पर आईएलआर में रखा जायेगा. प्रत्येक व्यक्ति को 02डोज दिए जाएंगे., एक वायल से कुल 10 लोगो को टीकाकरण किया जायेगा. प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए कुल 26 दलों का गठन किया गया है . प्रथम चरण में जिले के लगभग 8600 लोगों को टीकाकृत किये जाने के बाद फ्रंट लाइन वर्कर टीकाकरणकिये जाने की योजना है. उसके बाद अतिसंवेदन शील व्यक्ति तथा 50 वर्ष के ऊपर के व्यक्ति का टीकाकरण किया जायेगा, जिसके लिए जिले भर में कुल 1592 स्थलों का चयन किया गया है | सत्र स्थल पर शीत श्रृंखला की समुचित व्यवस्था के साथ आधारभूत संरचना एवं इन्टरनेट कनेक्टिविटी का भी सत्यापन किया जायेगा | टीकाकरण स्थल पर भीड़ को नियंत्रण करने व चिह्नित स्थलों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम सुनिश्चित किये जाएँगे|. लाभार्थियों के सत्यापन के बाद ही उन्हें टीका लगाया जायेगा| जिले में कोविड-19 टीकाकरण के कार्य में सहयोग देने वाली सहयोग संस्थाएं यूएनडीपी, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, केयर इण्डिया, पाथ एवं सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च आदि का सहयोग लिया जा रहा है|
जिले में शुक्रवार को कोविड वैक्सिनेशन पर ड्राइ रन किया जायेगा
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया जिले के तीन कोविड वैक्सिनेशन सेंटर में कोरोना के वैक्सीन का ड्राइ रन किया जायेगा, जिसमें माता गुजरी मेमोरियल कोलेज , सदर अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज शामिल है. यह प्रक्रिया वैक्सिन देने की प्रक्रिया का पूर्वाभ्यास है। जिसमें वैक्सिन देने के प्रत्येक चरणों को निभाया जायेगा ।
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने कहा ड्राइ रन में प्रत्येक केंद्र पर इनरॉल स्वास्थ्यकर्मियों को सेलेक्ट किया गया है । उन्हें एक मैसेज भेजा गया कि जिसमें उनके टीके के स्थान, वैक्सिन की कंपनी एवं दिन तथा एएनएम की जानकारी होगी. वहीं तय समय पर पहुंचने पर तीन कमरों वाले वैक्सिनेशन सेंटर के पहले कमरे में उनके हाथ धोने की व्यवस्था ,दूसरे में उनके पहचान पत्र का मिलान को-विन पोर्टल सेकरने की व्यवस्था होगी. , वहीं तीसरे कमरे में उन्हें टीके का पूर्वाभ्यास किया जायेगा. टीका पड़ने के बाद आधे घंटे तक उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जायगी. पोर्टल पर डेटा को भरा जायेगा ताकि फिर 28 दिन बाद उन्हें उसी कंपनी का टीका पड़ सके। साथ ही ड्राइ रन के दौरान टीके को कोल्ड चेन प्वाइंट से केंद्र तक लाने एवं टीकाकरण की तमाम प्रक्रिया को व्यवहार और प्रयोग के तौर पर परखा जायेगा. इस दोरान वैक्सिन को सुरक्षित रखने के लिए निर्धारित तापमान की जांच तथा वैक्सिन को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने की तैयारियों का आकलन किया जायेगा ।
कोविड 19 के दौर में रखें इसका ख्याल
-शारीरिक दूरी बनाए रखें
-साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें
-छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंके
-घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें
-आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें
-कहीं नयी जगह जाने पर किसी चीज को छूने से परहेज करें.