किशनगंज /विजय कुमार साह
हल्का कर्मचारी सह सीआई संजय पोद्दार के सेवानिवृत्त होने पर टेढ़ागाछ अंचल कार्यालय में मंगलवार को विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। उनके कार्यों को याद करते हुए टेढ़ागाछ बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित ने बेदाग रुप से सेवानिवृति होने पर इसे अन्य कर्मचारियों के लिए प्ररेणास्रोत बताया गया।
संजय पोद्दार टेढ़ागाछ में विगत साढ़े पाँच वर्षों से टेढ़ागाछ आंचल के हाटगाँव, खनियाबाद, भोरहा पंचायत के हल्का कर्मचारी सह सीआई पद पर कार्यरत थे।वे भागलपुर जिला के नौगछिया के रहने वाले हैं।वे गुरुवार 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हुए। जिसका मंगलवार को समारोह पूर्वक भावभीनी विदाई दी गयी।

इस मौके पर अप्रत्याशित रुप से सेवानिवृत श्री पोद्दार को सेवानिवृति में औपबंदधिक दीपादान तथा अर्जित अवकाश की राशि भी कोषागार से पास कराकर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया। सरकारी कर्मचारियों को जिस प्रकार सेवानिवृति के बाद पैसों के लिए दौड़-धूप करना पड़ता है। मानसिक व शारीरिक परेशानी होती है। उससे अलग सीओ अजय कुमार चौधरी ने उदाहरण पेश करते हुए राशि पास कराकर सेवानिवृति विदाई के समय ही उन्हें सौंप दिया। इस मौके पर संजय पोद्दार फफक कर रो पड़े।जिससे समारोह में मौजूद कर्मचारियों व अधिकारियों की आंखे नम हो गई।
इस दौरान अजय कुमार चौधरी के अलावा प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रदीप कुमार, अंचल नाजिर अशोक कुमार मंडल, आंचल प्रधान लिपिक वरुण कुमार यादव, प्रखंड प्रधान लिपिक अनिल मंडल, प्रखंड नाजिर विकास मिश्रा, हल्का कर्मचारी कृष्ण मोहन राय, तारिक अनवर, आईटी सहायक संतोष कुमार, भोला कुमार बोसक, तबरेज आलम सहित प्रखंड व आँचल कर्मी विदाई समोराह में उपस्थित थे।