बिहार /डेस्क
पटना हाई कोर्ट प्रशासन ने एक महत्त्वपूर्ण फैसले में भ्रष्टाचार में लिप्त पटना सिविल कोर्ट के 16 कर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
मालूम हो कि 15 नवंबर 2017 को एक निजी समाचार चैनल के द्वारा पटना सिविल कोर्ट में चल रहे घूसखोरी के खेल को उजागर किया था । टीवी चैनल के द्वारा करीब 30 कर्मचारियों का स्टिंग किया गया था जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए चीफ जस्टिस के द्वारा सभी को निलंबित किया गया था ।
अब जांच के बाद 16 कर्मियो को ना सिर्फ सेवा से बर्खास्त किया गया है बल्कि पटना के पीरबहोर थाना में सभी के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया गया है ।
बता दे की सभी घूस लेने के आरोपी थे।15 नवम्बर, 2017 को एक निजी टीवी चैनल ने कोर्ट में चल रहे घूस के लेन देन को कैमरे में कैद कर प्रसारित किया था।पटना हाई कोर्ट के वरिष्ट अधिवक्ता दिनेश सिंह ने रिपब्लिक भारत चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि हाई कोर्ट द्वारा जो कदम उठाया गया है वो सराहनीय है साथ ही उन्होंने अन्य आरोपियों के ऊपर भी करवाई की मांग की है ।