किशनगंज : फतेहपुर में बनेगा बस यात्री ठहराव सेड,बीडीओ ने किया स्थल निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

बिहार राज्य परिवाहन विभाग द्वारा फतेहपुर में बस यात्री ठहराव सेड का निर्माण किया जायेगा। इसके लिए टेढ़ागाछ बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित एवं सीओ अजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को स्थल का निरीक्षण किया।इस मौके पर सीआई संजय पोद्दार, अंचल अमीन अवधेश कुमार पासवान व स्थानीय लोग मौजूद थे।

बीडीओ श्री पंडित ने बताया टेढ़ागाछ से फतेहपुर तक बस का परिचालन हो रही है।यात्रियों की सुविधा के लिए बिहार राज्य परिवाहन द्वारा फतेहपुर में बस यात्री ठहराव सेड का निर्माण होना है।जिसके लिए स्थल निरीक्षण किया गया है।विभाग को रिपोर्ट भेजी जा रही है।बहुत जल्द ही फतेहपुर में बस यात्री ठहराव सेड का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा।

फतेहपुर में बस यात्री ठहराव सेड निर्माण होने से भारत नेपाल सीमा स्थित स्थानीय लोगों बस यात्रा करने में सुलभ होगा।बस यात्री ठहराव सेड निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण होने से स्थानीय लोगों में खुशी है।

किशनगंज : फतेहपुर में बनेगा बस यात्री ठहराव सेड,बीडीओ ने किया स्थल निरीक्षण