खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
राणीगंज अंचल कांग्रेस – 1 समिति की ओर से कृषि बिल के खिलाफ पथ सभा का आयोजन किया गया. आयोजित इस पथ सभा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा भाजपा की अपनी सरकार के दौरान देश के लोगों की हो रही दुर्गति को देखकर भी क्यों आंखें बंद किए हुए हैं.
किसानों के हित की बात करने वाली भाजपा के राज में आज किसानों की अत्यधिक दुर्दशा हो रही है. उन्होंने कहा देश आज बेरोजगारी और भुखमरी की चपेट में आ गया है. फिर भी केन्द्र सरकार मौन धारण करके बैठे हुए हैं. नेताओं ने कहा सांसद में पारित हुए कृषि बिल से किसानों को कोई फायदा नहीं होगा. फिर भी केन्द्र सरकार मौन धारण करके बैठे हुए हैं. केंद्र सरकार द्वारा सांसद में पारित हुए कृषि बिल को जल्द वापस ली जाए.
नेताओं ने कहा अगर केन्द्र सरकार द्वारा जल्द कृषि बिल को वापस नहीं ली गई तो केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा. कार्यकारी अध्यक्ष संतोष सिंह ने बातचीत में बताया पथ सभा की आयोजन के माध्यम से सांसद में पारित हुए कृषि बिल को जल्द वापस लेने की मांग की गई. इस मौके पर मोहन शर्मा , नक्सलबाड़ी प्रखंड अध्यक्ष अमिताभ सरकार , जिला के अली अख्तर , युवा कांग्रेस अध्यक्ष अविराज सुब्बा , सीपीआई नेता विदुभूषन बर्मन एवं सीपीआईएम नेता मोहन क्षेत्री सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.





























