किशनगंज :एसएसबी 12वी बटालियन ने तस्करी के चाइनीज मटर के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

SHARE:

किशनगंज /दिघलबैंक/शिव नारायण प्रसाद

भारत-नेपाल सीमा हमेशा काला कारोबार करने वालों के लिए मुफीद रहा है। जिले की खुली सीमा का लाभ उठा कर तस्कर आसानी से माल पार कर लेते हैं। खाद,कपड़ा चाइनीज मटर की भारी मात्रा में तस्करी को लेकर नेपाल सीमा एक बार फिर चर्चा में आ गई है,बताते के की बीती रात एसएसबी 12वीं वाहिनी( ई ) कंपनी के जवानों के साथ सहायक कमांडेंट सुमन गुराई की अगवाई में 40 बोरा चाइनीज मटर 6 साइकिल एक तस्कर को धर दबोचने में सफलता मिली है,यह करवाई बॉडर पीलर संख्या 134/1 के पास की गई है।

ऐसी कई गैर कांनूनी कारोबार के अलावा चाइनीज मटर में छिपे काले कारोबारियों की पूरी जमात यहां राज करती है। जहां चाइनीज मटर तस्करों का बड़ा हब बन चुका है। सूत्रो की मानें तो चाइनीज मटर की तस्करी भारी मात्रा में कई जगहों से की जा रही है,जिस पर लगाम लगाने के लिए एसएसबी की ओर से काफी कोशिश की जा रही है, वही गिरफ्तार तस्कर जहाँगीर आलम, पिता मोइनुद्दीन सतकौआ निवासी को आगे की कार्रवाई करते हुए कस्टम के हवाले किया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई