देश :कश्मीर के डल लेक पर बीजेपी की रैली में नाव पलटी, अमन के दुश्मनों ने मनाया जश्न

SHARE:

देश/डेस्क

जम्मू कश्मीर के डल झील पर बीजेपी द्वारा आयोजित शिकारा रैली में एक नाव पलट जाने के बाद सोशल मीडिया पर कश्मीर में अमन के दुश्मन खुशी मना रहे है ।मालूम हो कि कश्मीर में आज छठे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ है और बड़ी संख्या में मतदाताओं ने घरों से निकल कर कश्मीर के विकास में अपनी भागेदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदान किया है ।

बता दे कि आज डल झील पर बीजेपी द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया था ।आयोजित रैली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ,बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन सहित अन्य नेता शामिल हुए ।रैली में ही पत्रकारों को ले जा रही नाव पलट गई ।

हालाकि इस दुर्घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ । लेकिन कश्मीर में बीजेपी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कुछ लोगो ने ट्वीटर पर इसे ट्रेंड कर दिया और बीजेपी नेताओ का मज़ाक बनाने की कोशिश की है ।

रैली में शामिल होने पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने मीडिया से कहा कि भाजपा पार्टी यहां चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ रही है। जो लोग कहते थे कि यहां कोई तिरंगा उठाने वाला नहीं मिलेगा। आप देखिए यहां तिरंगा भी है और उसे लहराने वाले भी ।

सबसे ज्यादा पड़ गई