बंगाल :टीएमसी कार्यकर्ताओ द्वारा चलाया गया जनसंपर्क अभियान ,सरकार की उपलब्धियों से लोगो को करवाया अवगत

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

नक्सलबाड़ी में तृणमूल कांग्रेस की ओर से बंगध्वनि यात्रा का आयोजन किया गया. आयोजित बंगध्वनि यात्रा के तहत नक्सलबाड़ी के विभिन्न गांवों में जाकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अपनी सरकार के दौरान पिछले 10 वर्षों के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड का पर्ची लोगों के बीच वितरण किया गया. इस पर्ची में ममता सरकार की कल्याणकारी नीतियों, विकास परियोजनाओं, उपलब्ध्यिों एवं अब तक किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया है .

इस संबंध में वीरेन सरकार ने बताया कि पिछले एक दशक में ममता बनर्जी सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को लोगों बताया गया. साथ ही ‘दुआरे सरकार ‘ के लाभ कैसे प्राप्त कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी लोगों को दी गई है. नेताओं ने बताया मुख्य रूप से स्वास्थ्य साथी योजना के साथ-साथ खाद्य साथी, कन्याश्री, रूपश्री, शिक्षाश्री योजनाओं के लिए नाम पंजीकृत किया जा सकेगा. इसकी जानकारी नक्सलबाड़ी क्षेत्र में बंगध्वनि यात्रा के जरिए दी गई . इसके साथ ही यह बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा किसी योजना के लिए पूर्व में जारी किए गए प्रमाण-पत्र में अगर किसी प्रकार की त्रुटि है तो वह भी इस दौरान संशोधन भी करा सकते हैं. इस मौके पर नक्सलबाड़ी तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष पृथविस राय, युवा नक्सलबाड़ी अध्यक्ष अरुण घोष, महासचिव अभय विश्वास, अंचल उपाध्यक्ष सुशांत गोस्वामी व वीरेन सरकार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

सबसे ज्यादा पड़ गई