देश : कोरोना संक्रमितों की संख्या 94 लाख के पहुंची पार ,38 हजार से अधिक नए मरीज मिले

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक देश के अलग-अलग हिस्सों में बीते  24 घंटो  में COVID19 के 38,772 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 94,31,692 पहुंच चुकी है।वहीं इस दौरान 443 लोगो की मौत हुई है ।

जिसके बाद अभी तक बीमारी से मरने वालो की  संख्या 1,37,139 हो चुकी है। देश में सक्रिय मामले अब 4,46,952 हैं।वहीं  45,333 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है ।देश में अभी तक  88,47,600 लोग बीमारी से ठीक हो चुके है ।

देश : कोरोना संक्रमितों की संख्या 94 लाख के पहुंची पार ,38 हजार से अधिक नए मरीज मिले