किशनगंज /संवादाता
मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो चुका है । मालूम हो कि जिले में एनडीए उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा है जबकि महागठबंधन और ए आई एम आई एम ने इस चुनाव में अप्रत्याशित जीत हासिल किया है ।
मालूम हो कि जिले के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार मुजाहिद आलम अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एआईएमआईएम के इजहार अशर्फी से हार गए वहीं ठाकुरगंज विधान सभा सीट से जदयू के नौशाद आलम को हार का सामना करना पड़ा है और इस सीट पर राजद के सऊद आलम ने जीत दर्ज किया है ।
जिले के बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस के तौसीफ आलम को एआईएमआईएम के अंजार नईमी ने हरा दिया है ।सदर विधान सभा किशनगंज को कांग्रेस एक बार फिर हासिल करने में सफल रही है और यहां पर निरवर्तमान ए आई एम आई एम विधायक कमरुल हुदा तीसरे स्थान पर सिमट गए है ।सदर विधान सभा सीट पर कांग्रेस को 61042,
बीजेपी को 59776, जबकि ए आई एम आई एम को
41887 मत प्राप्त हुआ है ।हालाकि अभी जीत की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है ।मालूम हो कि देर रात तक लोग आधिकारिक घोषणा का इंतजार करते दिखे।






























