बिहार :एनडीए को मिला पूर्ण बहुमत,समर्थकों में उत्साह

SHARE:

बिहार /डेस्क

बिहार में एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है। मालूम हो कि बहुत के लिए जरूरी 122 सीटो के जादुई आंकड़े को पार करते हुए एनडीए ने देर रात तक आए रुझानों में 124 सीटो पर जीत हासिल कर लिया है ।

जानकारी के मुताबिक बीजेपी राज्य में अकेले बड़ी पार्टी बन कर उभरी है और बीजेपी को 73,जदयू को 43 ,हम को 4 एवं बीआईपी को 4 सीट मिला है ।

वहीं महागठबंधन को 111 ,लोजपा को 1 एवं ओवेशी को 4 एवं अन्य को 3 सीट मिले है ।चुनाव में कांग्रेस को भारी नुकसान हुआ है और सिर्फ 19 सीट ही मिले है वहीं आरजेडी को 76 सीट मिले है ।आरजेडी भले ही बड़ी पार्टी बन कर उभरी है लेकिन सत्ता की चाभी उसे नहीं मिल सकी है ।

बिहार में मोदी का मैजिक मतदाताओं पर जम कर चला है और बीजेपी बिहार में बड़े भाई की भूमिका में सामने आई है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई