किशनगंज :मतगणना को लेकर तैयारी हुई पूरी , डीएम ने बज्र गृह का लिया जायजा

SHARE:

किशनगंज /संवादाता

जिले में मतगणना को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है । मतगणना में 12 घंटे से भी कम समय बचा है ।एक तरफ जहां प्रत्याशियों कि धड़कन तेज हो चुकी है वहीं दूसरी तरह जिला प्रशासन भी तैयारियों को लेकर पूरी तरह मुस्तैदी से अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है ।जिससे कि मतदान की तरह ही मतगणना भी शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश  ने कृषि बाजार समिति स्थित बज्रगृह सह मतगणना केंद्र का भ्रमण कर प्रशासनिक तैयारी का जायजा लिया है।

इस क्रम में जिलाधिकारी ने पूर्व से जमा पोल्ड  ईवीएम को सुरक्षित मतगणना टेबल पर लाने की व्यवस्था, बज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति सहित होने वाले मतों की गिनती के संबंध में विधानसभा वार की जा रही प्रशासनिक तैयारी का जायजा लिया। डीएम ने  मतगणना केंद्र पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए आवंटित स्थल तथा वहां पर अब तक की गई तैयारी का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने परिसर की साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन का नियमित कार्य संचालित करने तथा  मास्क का प्रयोग सुनिश्चित कराने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सेंटर पर प्रत्येक व्यक्ति को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक है।

मालूम हो कि मतगणना केंद्र पर त्रिस्तरीय सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है। इसके तहत केंद्रीय पुलिस बल जिला पुलिस बल के जवान तीन लेयर में सेंटर के भीतर एवं बाहर की सुरक्षा की व्यवस्था देख रहे हैं।बता दे कि जगह जगह पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित किए गए हैं तथा वीडियोग्राफी की समुचित व्यवस्था की गई है। अनाधिकृत व्यक्तियों के केंद्र के भीतर प्रवेश पर रोक लगाया गया है। मतगणना केंद्र पर  जाने हेतु पास की व्यवस्था की गई है।

परिसर के भीतर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं जिसके द्वारा सभी कार्यों की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी।


जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना केंद्र पर पेयजल, शौचालय साफ सफाई बिजली आपूर्ति, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है। साथ ही, आवश्यक स्थलों को चिन्हित कर बैरीकेडिंग करने का निर्देश दिया है।

विदित हो कि प्रत्येक विधानसभा के मतगणना के लिए दो हॉल में सात सात टेबल बनाए गए है। इन 14 टेबल पर सामान्य वोट की गिनती होनी है।साथ ही,एक एक टेबल पोस्टल बैलेट तथा ईटीपीबीएस मत की गिनती के लिए बनाए गए हैं। सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारम्भ हो जाएगी। 

पूरी परिसर में सीआरपीसी की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू रहेगी ।

 मतो की गिनती और परिणाम घोषणा के बाद शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु चिन्हित स्थलों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। संध्या 6 बजे जिलाधिकारी ने सभी दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित कर उनके दायित्व निर्वहन को गंभीरतापूर्वक करने को निर्देश दिया।साथ ही,एसडीएम और एसडीपीओ ने भी किया संबोधित।
 मौके पर जिलाधिकारी के साथ एसडीएम सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई