किशनगंज /दिघलबैंक/शिवनारायण प्रसाद
दिघलबैंक प्रखंड स्थित धनातोला पंचायत के धनातोला गाँव मे बने सड़क की स्थिति इतना ज्यादा ख़राब हो चुकी है कि बड़े वाहन को इस रास्ते से गुजरना नामुमकिन हो गया है।
इतना ही नहीं इस सड़क से रात को ग्रामीण लोगों का भी चलना खतरे से खाली नहीं है, दो वर्ष पहले निर्मित यह सड़क काफी दयनीय स्थिति में है,
जिसकी सुधि लेने वाला कोई नही है। स्थानीय ग्रमीणों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पर रहा है। यह सड़क किसी दिन भी बड़े हादसे को निमंत्रण दे सकता है , दिन दिन ब दिन गड्ढा एक बड़े आकार का रूप ले सकता है।
मालूम हो कि हर जगह सिर्फ सड़क बना दिया जाता है लेकिन उसकी गुणबत्ता को कभी भी जाँचा या परखा नही जाता सरकार की करोड़ों रुपये की राशि ऐसे ही बंदर बाट कर लिया जाता है।
बता दे कि यह सड़क धनातोला पंचायत के लगभग सभी गांवों को जोड़ता है। इसी रास्ते से दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय जाया जाता है। स्थानीय निवासी सुभाष कुमार गणेश,बबलू साह, बिरेन्द्र सिंह, महेंद्र सिंह, जय प्रकाश, लेख नारायण सिंह, अख्तर अंसारी, रंजीत सेन आदि ने विभाग से सड़क को जल्द से जल्द मरम्मत करवाने की मांग की है ।






























