किशनगंज /संवादाता
मंगलवार को होने वाले मतगणना को लेकर आज कृषि बाजार समिति अवस्थित स्ट्रॉन्ग रूम – सह – मतगणना कक्ष की तैयारियों के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी,किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में चारो विधानसभा के सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई।
काउंटिंग को लेकर जिलाधिकारी के द्वारा तैयारियों समेत सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। साथ ही, पोस्टल बैलट के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए तथा सभी निर्वाची पदाधिकारियों को स्ट्रांग रूम विजिट कर इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र वार 2 सहायक निर्वाची पदाधिकारी को पोस्टल बैलट के संबंध में आवश्यक ट्रेनिंग देने के भी निर्देश दिया है।
बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि काउंटिंग शुरू होने से पहले तथा काउंटिंग के दौरान एवं काउंटिंग के बाद पूर्ण रूप से पूरे मतगण ना परिसर को सेनीटाइज कराया जाय। डीएम ने मतगणना स्थल पर मीडिया कक्ष स्थापित करने समेत ससमय अपडेट मीडिया को देने हेतु आवश्यक तैयारी का निर्देश मीडिया कोषांग के प्रभारी को दिया गया।






























