किशनगंज /संवादाता
जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के निमित्त स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत शिक्षा विभाग, किशनगंज के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही,मतदान हेतु शपथ ग्रहण समारोह भी हुआ। मालूम हो कि शहर के डे मार्केट ,मातृ मंदिर से शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता रैली को अपर समाहर्ता ,लोक शिकायत निवारण,किशनगंज के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
उक्त कार्यक्रम/रैली में शिक्षा विभाग के शिक्षक,कर्मी ने भाग लिया तथा भारत स्काउट और गाइड, के स्काउट एवं गाइडों के द्वारा भी भागीदारी की गई। रैली के माध्यम से मतदाताओं को बताया गया कि आप किसी भी भय ,लालच , दबाव, पक्षपात में ना आए और आप सभी 7 नवंबर 2020 को सारे काम छोड़ कर पहले अपना मतदान करें।
जागरूकता अभियान में शामिल शिक्षकों द्वारा मतदाताओं को बताया गया कि
कोविड-19 को देखते हुए घबराए नहीं ,वल्कि मास्क लगाकर ,सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मतदान केंद्र जाएं और अपने मत का सदुपयोग करें । मतदान हेतु जागरूकता अभियान के रवाना के समय अपर समाहर्ता के अतिरिक्त स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी, श्वेतंक लाल,डीपीआरओ रंजीत कुमार,जिला शिक्षा अधिकारी समेत अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित थे।