नियमों की अनदेखी महंगी पड़ी,महिला सिपाहियों संग सिलीगुड़ी दौरे पर अधिकारी एवं सिपाहियों से स्पष्टीकरण

SHARE:

वीडियो वायरल होने पर मामले का हुआ खुलासा

सिविल ड्रेस में महिला सिपाहियों संग सभी गए थे सिलीगुड़ी

जांच के बाद होगी विधि सम्मत कारवाई: डीएम

किशनगंज/अब्दुल करीम

किशनगंज उत्पाद विभाग के अधिकारी महिला सिपाहियों संग बिना विभागीय अनुमति के ही बंगाल के सिलीगुड़ी चले गए ।मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब सिलीगुड़ी से वापस लौटते समय बागडोगरा थाना क्षेत्र में अधिकारी के निजी वाहन की टक्कर स्थानीय बाइक चालक से हो गई।टक्कर के बाद स्थानीय लोगों ने उत्पाद विभाग के अधिकारी और सिपाहियों को पकड़ लिया और हंगामा होने लगा।घटना सोमवार देर शाम की है।

घटना के बाद विभाग ने कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित कर्मियों से जवाब-तलब किया है।मिली जानकारी के मुताबिक उत्पाद विभाग के एक निरीक्षक स्तर के कर्मी संगम कुमार विद्यार्थी दो महिला कांस्टेबल और एक अन्य कर्मी के साथ निजी वाहन से सिलीगुड़ी चले गए थे जबकि इसकी कोई सूचना वरीय अधिकारियों को नहीं दी गई थी।यही नहीं सभी लोग सिविल ड्रेस में थे।

मामले को लेकर सड़क पर हंगामे की सूचना मिलते ही बागडोगरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया और सुरक्षा के लिहाज से उत्पाद कर्मियों को थाने ले आई। किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, जिसके बाद मामला शांत हो गया।हालांकि यह मामला अब विभागीय स्तर पर तूल पकड़ चुका है।

बिना आधिकारिक अनुमति के बंगाल जाने को लेकर विभाग ने सख्त रुख अपनाया है।उत्पाद निरीक्षक संगम कुमार विद्यार्थी सहित तीनों कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है कि वे किस कार्य से सिलीगुड़ी गए थे। राजद नेता दानिश इकबाल ने पूरे मामले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इससे पहले बंगाल में ही किशनगंज के इंस्पेक्टर की हत्या कर दी गई थी और अब उत्पाद विभाग के अधिकारी बिना किसी अनुमति के सिलीगुड़ी चले गए वो भी महिला सिपाही के साथ ।

उन्होंने कहा कि आखिर ये लोग क्यों गए थे इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। गौरतलब हो कि अभी हाल ही में निवर्तमान उत्पाद अधीक्षक पर घर में काम करने वालीं महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था और थाना में मामला भी दर्ज करवाया था।उत्पाद विभाग के थाना अध्यक्ष मनीष सक्सेना ने बताया कि कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है कि वे किस कार्य से सिलीगुड़ी गए थे।

उन्होंने बताया कि फ़रीम गोला चेकपोस्ट पर जांच की गई तो ये लोग ड्यूटी में नहीं मिले जिसे लेकर स्पष्टीकरण पूछा गया है।उन्होंने कहा कि जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पूरे मामले पर जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि विभागीय स्तर पर स्पष्टीकरण मांगा गया है और मामले की जांच की जा रही है ।उन्होंने कहा कि यदि बिना अनुमति के ये लोग सिलीगुड़ी गए है तो विधि सम्मत कारवाई की जाएगी।अब सबकी नजरें कर्मियों द्वारा दिए जाने वाले स्पष्टीकरण पर टिकी हैं।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई