किशनगंज/प्रतिनिधि
किशनगंज में पिछला पंचायत के पतलवा के पास बिहार – बंगाल सीमा पर बाइक सवार बदमाशों ने दो फाइनेंस कर्मी से 2 लाख 87 हजार 500 रुपए छीन लिया।घटना सोमवार देर शाम की है।फाइनेंस बैंक के कर्मी पूर्णिया बी कोठी निवासी अनिल कुमार के आवेदन पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
FIR दर्ज किए जाने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि फाइनेंस कर्मी से रुपए छीनने की बात सामने आई है।घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वे बालूगंज ब्रांच कटिहार में कार्यरत है।
फाइनेंस कर्मी अनिल सोमवार को अपने एक अन्य कर्मी पूर्णिया निवासी सुशांत कुमार के साथ रूपये कलेक्शन के लिए सदर थाना क्षेत्र के पिछला पंचायत पहुंचे।वहां सुबह से कैस कलेक्शन किया गया। कलेक्शन के दौरान शाम हो गई। कलेक्शन के बाद कलेक्शन की राशि लेकर दोनों कर्मी ब्रांच के लिए निकल गए।
तभी रास्ते में पतलवा के पास बाइक सवार बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर दोनों फाइनेंस कर्मियों का रास्ता रोका और फाइनेंस कर्मी अनिल कुमार व सुशांत कुमार का रूपए से भरा बैग छीन लिया।अनिल कुमार के बैग में कलेक्शन का 1 लाख 76 हजार रुपए,मोबाइल व सुशांत कुमार के बैग में 1 लाख 11 हजार 500 रुपए,चार्जर व अन्य सामान थे। यही नहीं बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी के डिक्की के लॉक को भी तोड़ दिया।रुपए छीन कर सभी बदमाश फरार हो गए।बदमाशों की संख्या चार थी।बदमाश दो -की संख्या में दो अलग अलग बाइक में सवार होकर आए थे।




























