टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनिया पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सुहिया हाट में मंगलवार को विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के स्थानांतरण के अवसर पर एक भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षक सत्येन्द्र कुमार, निरंजन कुमार मंडल एवं शिक्षिका कुमारी पूजा को विद्यालय परिवार, छात्र-छात्राओं तथा स्थानीय समाज के बुद्धिजीवियों द्वारा भाविनी विदाई दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय शिक्षा समिति (बीएसएस) की अध्यक्ष पूजा कुमारी ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सत्येन्द्र कुमार, निरंजन कुमार मंडल एवं शिक्षिका कुमारी पूजा अपने कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित एवं समर्पित शिक्षकीय कार्यों के लिए सदैव याद किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन शिक्षकों ने न केवल बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी, बल्कि अपने आचरण, व्यवहार और मार्गदर्शन से छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विदाई समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के प्रति अपने अनुभव साझा किए और भावुक होकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। कई छात्रों की आंखें नम हो गईं, वहीं शिक्षकों ने भी विद्यालय एवं बच्चों से जुड़े अपने संस्मरण साझा करते हुए कहा कि यह विद्यालय और यहां का वातावरण हमेशा उनके हृदय में रहेगा। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
समारोह में उपस्थित स्थानीय बुद्धिजीवियों एवं अभिभावकों ने भी शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे समर्पित शिक्षकों का स्थानांतरण विद्यालय के लिए एक अपूरणीय क्षति है, लेकिन नए कार्यस्थल पर भी वे इसी निष्ठा और लगन से शिक्षा का दीप जलाते रहेंगे।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से शिक्षकों को अंगवस्त्र एवं स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। समारोह सौहार्दपूर्ण और भावनात्मक वातावरण में संपन्न हुआ।




























