‘पाइनएप्पल सिटी’ और ‘चाय नीति’ समेत कई अहम प्रस्ताव
ठाकुरगंज/कुलभूषण सिंह
ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और स्थानीय समस्याओं के समाधान को लेकर विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर चार अलग-अलग मांग पत्र सौंपे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके त्वरित समाधान की मांग की।
विधायक द्वारा सौंपे गए प्रस्तावों में कृषि, आधारभूत संरचना और औद्योगिक विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदु शामिल हैं, जिनसे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
ठाकुरगंज को मिले ‘पाइनएप्पल सिटी ऑफ बिहार’ का दर्जा
विधायक ने मुख्यमंत्री को बताया कि ठाकुरगंज और दिघलबैंक प्रखंड में बड़े पैमाने पर अनानास की खेती की जाती है। उन्होंने मांग की कि ठाकुरगंज को आधिकारिक रूप से ‘पाइनएप्पल सिटी ऑफ बिहार’ घोषित किया जाए।
साथ ही यहां आधुनिक कोल्ड स्टोरेज, फूड प्रोसेसिंग यूनिट (जूस, जैम, पल्प) और किसान प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जाए, ताकि किसानों को बिचौलियों पर निर्भर न रहना पड़े और उनकी आमदनी में बढ़ोतरी हो सके।
बिहार में ‘चाय उद्योग नीति’ लागू करने की मांग
किशनगंज जिला राज्य का एकमात्र चाय उत्पादक क्षेत्र है। विधायक ने बताया कि ठाकुरगंज में बीते तीन दशकों से चाय की खेती हो रही है, बावजूद इसके अब तक कोई सरकारी प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित नहीं हो सकी है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि राज्य में एक ‘चाय उद्योग नीति’ लागू की जाए, जिससे चाय किसानों को सरकारी प्रोत्साहन, सिंचाई सुविधा और फसल बीमा जैसी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।
रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण पर जोर
ठाकुरगंज नगर पंचायत के बीच से गुजरने वाली रेलवे लाइन के कारण नगर दो हिस्सों में बंटा हुआ है, जिससे यातायात व्यवस्था और आमजन की सुरक्षा प्रभावित होती है।
विधायक ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में भी पत्राचार किया जा चुका है और अब रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराने की मांग दोहराई गई है।
नदियों पर पांच महत्वपूर्ण पुलों का प्रस्ताव
क्षेत्र में आवागमन को सुगम बनाने के उद्देश्य से विधायक ने पांच स्थानों पर पुल निर्माण का प्रस्ताव रखा—
दिघलबैंक – सिंघीमारी से डाकूपाड़ा के बीच पलसा कनकई नदी पर पुल।
ठाकुरगंज – बंदरझूला पंचायत के कद्दूभिट्ठा से बारोभांग के बीच बूढ़ी कनकई नदी पर पुल।
ठाकुरगंज – कुकुरबाघी पंचायत के ढेमालगच्छ से बासनडुब्बी के बीच चेंगा नदी पर पुल।
ठाकुरगंज – कुकुरबाघी पंचायत के भरमडांगी से चनाबाड़ी के बीच सोनमती नदी पर पुल।
ठाकुरगंज – सखुआडाली पंचायत के टेमोर आदिवासी टोला से कुटकूडांगी के बीच टैमोर नदी पर पुल।
विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने कहा—हमारा लक्ष्य ठाकुरगंज की जनता को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना और यहां के किसानों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। मुख्यमंत्री जी ने सभी प्रस्तावों को गंभीरता से सुना है और सकारात्मक पहल का भरोसा दिया है।
कुलभूषण सिंह




























