संवाददाता: राहुल कुमार
किशनगंज में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और आम लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग का प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से भेरियाडांगी में तोहिद मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल का भव्य उद्घाटन जिला पदाधिकारी विशाल राज विधायक कमरुल हुदा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ वाहन चलाना सीखना ही आवश्यक नहीं बल्कि नियमों की जानकारी भी जरूरी है।
तोहिद एजुकेशन ट्रस्ट मुतीउर रहमान ने इस अवसर पर कहा कि जिले में बड़े पैमाने पर वाहन दुर्घटना होती है इसका मुख्य कारण है कि वाहन चालक प्रशिक्षित नहीं है।
उन्होंने कहा कि यहां बेहतर प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसका लाभ चालकों को मिलेगा। वही विधायक कमरुल हुदा ने कहा कि किशनगंज जिले के लिए यह सराहनीय कदम है और इसका लाभ जिलेवासियों को मिलेगा।
इस अवसर पर परिवहन पदाधिकारी दीक्षित शवेतम, विधायक कमरुल होदा, तोहिद एजुकेशन ट्रस्ट मुतीउर रहमान एवं शहर के कई प्रमुख लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।





























