किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय धप्पर टोला में सोमवार, 12 जनवरी 2026 को विद्यालय परिवार द्वारा एक सादे लेकिन भावनात्मक समारोह का आयोजन कर शिक्षिका पूजा कुमारी एवं चंद्रकला को उनके स्थानांतरण के अवसर पर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर भावुक माहौल में डूबा रहा, जहां शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीणों ने दोनों शिक्षिकाओं के योगदान को याद किया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुसव्वीर आजम ने कहा कि पूजा कुमारी एवं चंद्रकला दोनों ही ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासित शिक्षिकाएं रही हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में बच्चों के साथ आत्मीयता से घुल-मिलकर अध्यापन कार्य किया और शिक्षा के स्तर को ऊंचाई तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी कमी विद्यालय परिवार को हमेशा खलेगी।शिक्षक मोo शहजाद ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण एवं सेवानिवृत्ति एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, लेकिन अपने सेवाकाल में जो छाप शिक्षक छोड़ जाते हैं, वही उनकी असली पहचान होती है।
उन्होंने कहा कि दोनों शिक्षिकाओं ने बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करते हुए बिना किसी भेदभाव के शिक्षा प्रदान की और एक मिसाल कायम की।इस अवसर पर विदाई ले रहीं शिक्षिका पूजा कुमारी एवं चंद्रकला ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस विद्यालय के छात्र-छात्राओं और सहकर्मियों से उन्हें जो स्नेह, सम्मान और सहयोग मिला, वह उनके जीवन की अमूल्य धरोहर है।
उन्होंने कहा कि यहां बिताया गया समय वे जीवन भर नहीं भूल पाएंगी।समारोह में शिक्षिका गुलशन आरा, अरुण मन्ना, आशियाना परवीन, मोo शहजाद के साथ-साथ गांव के गणमान्य व्यक्ति डॉo शौकत, मेंबर नासीद सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे। अंत में सभी ने दोनों शिक्षिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।





























