किशनगंज /विजय कुमार साह
किशनगंज पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा पदभार ग्रहण करने के बाद जिले की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में एसपी ने जिले के सभी थाना अध्यक्षों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिया था कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए कार्य किया जाए, ताकि आम जनता को सुरक्षा का भरोसा मिल सके और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।
एसपी के इसी निर्देश के आलोक में सोमवार को टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम ने अपने कार्यालय में सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक का मुख्य उद्देश्य थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत करना, जनसमस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना तथा पुलिस और आम नागरिकों के बीच विश्वास का वातावरण कायम करना रहा।
बैठक के दौरान थानाध्यक्ष ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता के साथ शालीन, संवेदनशील और सहयोगात्मक व्यवहार अपनाएं। उन्होंने कहा कि आम लोग जब थाने आते हैं तो उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए और निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। थानाध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।थाना क्षेत्र में गश्ती व्यवस्था को और सुदृढ़ करने, रात्रि गश्ती को प्रभावी बनाने तथा असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में यह भी चर्चा हुई कि छोटे-छोटे विवादों को समय रहते सुलझाकर बड़े मामलों में बदलने से रोका जाए।
इसके साथ ही महिला, बुजुर्ग और कमजोर वर्गों से जुड़े मामलों में त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम ने अपने संबोधन में कहा कि “पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय ही सुरक्षित समाज की आधारशिला है। जनता का सहयोग मिलने पर पुलिस और अधिक प्रभावी ढंग से अपराध पर नियंत्रण कर सकती है। हमारी प्राथमिकता है कि टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र में शांति, सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनी रहे।





























