स्वामी विवेकानंद जैसा बने आज की युवा पीढ़ी : प्रदेश मंत्री

SHARE:

विवेकानंद जयंती पर छात्र संवाद का हुआ आयोजन , क्विज प्रतियोगिता के 40 से अधिक विजेता हुए पुरस्कृत

किशनगंज /प्रतिनिधि

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में युवाओं के प्रेरणा श्रोत स्वामी विवेकानंद जयंती पर क्विज प्रतियोगिता एवं मासिक टेस्ट आयोजित किया गया। इसमें विजेता बने प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए विद्यार्थी परिषद उत्तर बिहार के प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि क्विज प्रतियोगिता एवं मासिक टेस्ट में शामिल होकर युवाओं ने स्वामी विवेकानंद के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।


उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भारतीय इतिहास में भगवान श्री राम, भगवान श्री कृष्ण, स्वामी विवेकानंद, मंगल पांडे , भगत सिंह जैसे युवा हुए वैसा ही युवा आज की वर्तमान पीढ़ी को चाहिए तभी भारत विश्व गुरु बन सकता है ।

किशनगंज की धरती से वंदे मातरम और भारत माता की जय का जय घोष करने वाले युवा निकलने चाहिए ।

क्विज प्रतियोगिता में शामिल विजेता प्रतिभागियों को स्वामी विवेकानंद जी की पुस्तक पुरस्कार स्वरूप दी गई। इस दौरान मुख्य रूप से विभाग संयोजक अमित मंडल, जिला संयोजक दीपक चौहान अमित कौशिक, साहिल साहा, सोमू कुमार, अंकित कुमार विजय राय आयुष गुप्ता श्रीकांत कुमार प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य एंजेल कुमार सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई