सिविल कोर्ट को RDX से उड़ाने की धमकी,ईमेल से धमकी मिलने के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

SHARE:

संवादाता:अब्दुल करीम

किशनगंज व्यवहार न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। यह धमकी एक ईमेल के माध्यम से आई, जिसमें कोर्ट परिसर में विस्फोटक होने का दावा किया गया। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है।मामला सामने आने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार सहित अन्य अधिकारी कोर्ट परिसर पहुंचे और पूरे कोर्ट परिसर की सघन तलाशी ली गई ।

हालाकि तलाशी के दौरान कुछ भी आपत्ति जनक बरामद नहीं हुआ है ।कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है और कोर्ट पहुंचने वाले लोगों की मेटल डिटेक्टर के जरिय जांच की जा रही है। वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत कुमार दास ने बताया कि धमकी भरा ईमेल प्राप्त होने के बाद पुलिस अधिकारियों को मामले से अवगत करवाया गया था जिसके बाद पुलिस द्वारा जांच की गई है ।

पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया धमकी भरा ईमेल तमिलनाडु से भेजा गया प्रतीत होता है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच शुरू कर दी है।उन्होंने कहा का डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा गया है और अभी तक कुछ भी आपत्ति जनक सामान बरामद नहीं हुआ है ।

मालूम हो कि कोर्ट में प्रतिदिन सैकड़ों मुकदमों की सुनवाई होती है और बड़ी संख्या में लोग यहां आते-जाते हैं।ऐसे में धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद लोगो में भय का माहौल देखा जा रहा है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई