उच्च माध्यमिक विद्यालय दौला में संकुल स्तरीय टीएलएममेला का आयोजन,शिक्षकों ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा

SHARE:

प्रतिनिधि /किशनगंज

सदर प्रखंड के कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर उच्च माध्यमिक विद्यालय दौला में शुक्रवार को संकुल स्तरीय टी एल एम मेला का आयोजन किया गया ।मेला का शुभारंभ संकुल के संचालक राजदीप सिन्हा और समन्वयक मिथिलेश मोहन झा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया ।मेला में संकुलधीन सभी विद्यालयों के शिक्षक स्वहस्तनिर्मित टी एल एम के साथ भाग लिया ।

बारी – बारी से सभी प्रतिभागी शिक्षकों ने अपने – अपने टीएलएम का प्रदर्शन किया तथा उसके उपयोग से विद्यार्थियों को होने वाले लाभ का चर्चा किया ।संकुल संचालक राजदीप सिन्हा ने मेला में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि टीएलएम मेला का उद्देश्य विद्यालय में हो रहे नवाचार और सृजनात्मक शिक्षा का संचार करना है । वही संकुल समन्वयक मिथिलेश मोहन झा ने बताया कि टीएलएम मेला आउटकम लर्निंग पर आधारित है ।

इसमें काफी कम खर्च पर शिक्षकों को टीएलएम का निर्माण कर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है ।मेला में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को संचालक राजदीप सिन्हा द्वारा प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया ।मेला में मुख्य रूप से सुब्रत सिंहा , शमशाद आलम , मो मसीउजम्मा , गौतम सिन्हा, रतन कुमार, परमेश्वर महतो, सरफराज आलम, ममता कुमारी, काकुली कुमारी ,झूमा दत्ता , उदय कुमार घोष, प्रणव कुमार, मो नोमान, अब्दुल मतीन, राजेश कुमार ,अनुभव बर्मा, प्रभाष कुमार, परवेज आलम आदि उपस्थित थे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई