पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में नाला व पेवर ब्लॉक निर्माण की मांग,सचिव को किया पत्राचार

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि

कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी -मोजाबारी में वक्फ विकास योजनान्तर्गत निर्मित मार्केटिंग कम्प्लेक्स में नाला निर्माण एवं और पेवर ब्लाक निर्माण को लेकर पूर्व विधायक कोचाधामन सह सचिव अंजुमन इस्लामिया किशनगंज वक्फ मुजाहिद आलम ने बिहार राज्य अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मो सोहैल को पत्राचार कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

उक्त मार्केटिंग कम्प्लेक्स का निर्माण अंजुमन इस्लामिया किशनगंज वक्फ नंबर 1257 की जमीन पर किया गया है।नाला निर्माण नहीं होने के कारण बरसात में जल जमाव की समस्या उत्पन्न होगी।

उक्त मार्केटिंग कम्प्लेक्स के चहारदिवारी से लेकर किशनगंज -बहादुरगंज मुख्य सड़क तक पेवर ब्लाक और ढक्कन सहित नाला निर्माण का आग्रह किया है।

बता दें कि पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने दो दिन पहले ही मार्केटिंग कम्प्लेक्स का दौरा कर जायज़ा लिया था।इस संबंध में पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने फ़ोन पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव से बात भी की और उन्होंने उचित एवं त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उक्त मार्केटिंग कम्प्लेक्स 4.70 करोड़ की लागत से निर्माण किया गया है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई