फिंगर प्रिंट का क्लोन बना कर राशि की निकासी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़,एक गिरफ्तार

SHARE:

साइबर थाना अररिया द्वारा फिंगर प्रिंट क्लोन कर पैसा निकासी करने वाले ठग को किया गया गिरफ्तार

अररिया /अरुण कुमार

अररिया में साइबर थाना पुलिस ने फिंगर प्रिंट क्लोन कर रूपये की निकासी करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।

दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि महलगाँव थाना अतर्गत इजराईल.पे०-साह मो० असद हुसैन,हसनैन, पे०-अबु साले. दोनों सा०-चिरह वार्ड-02 और आदिल, उम्र-23 वर्ष, पे०-रज्जाक मास्टर. सा०-करहरा, वार्ड नं0-13, तबरेज, उम्र 26 वर्ष. २०-इस्लाम सा०-कुर्सील. वार्ड न0-07,मो० मुख्तार उम्र-35 वर्ष पे०-मो० ग्यास. सा०-उदा जनता हाट, वार्ड नं0-07 सभी थाना-महलगाँव, जिला-अररिया फिंगर प्रिंट का क्लोन बना कर लोगों के खाते से अवैध निकासी कर साईबर फॉड का काम कर रहे है।


सूचना मिलने के बाद पुलिस अवर निरीक्षक राजू कुमार सिंह के नेतृत्व में तत्काल एक छपामारी टीम गठित की गई। पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि सत्यापन हेतु जब टीम हसनैन पे०-अबु साले के घर के अन्दर पहुंची तो देखा कि 05 व्यक्ति मोबाईल और लैपटॉप से कुछ कर रहे है तथा सभी के हाथों में फिंगर प्रिन्ट का क्लोन है। जैसे ही पांचों ने पुलिस बल को देखा तो अचानक से अपना लैपटॉप व मोबाईल तथा फिगर प्रिंट क्लोन को छोड़ते हुए धक्का देकर बाहर की तरफ भागने लगे जिनका काफी दूर तक पीछा किया गया।


लेकिन चार बदमाश फरार होने में सफल हो गए जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया गया ।गिरफ्तार बदमाश की पहचान मो० मुख्तार उम्र 35 वर्ष,पे०-मो० ग्यास.सा०-उदा जनता हाट. वार्ड नं0-07. थाना-महलगाँव, जिला-अररिया के रूप में हुई है।

जिसने पूछताछ में फरार साथियों का नाम भी पुलिस के समक्ष बताया है।पूछताछ में मुख्तार ने फिंगर प्रिंट का क्लोन बना कर राशि की निकासी करने की बात को स्वीकार किया है।वही पुलिस ने फिंगर प्रिंट क्लोन-120 पीस ,मोबाईल-04 लैपटॉप-01 जब्त किया है।पुलिस द्वारा इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और अग्रतर कारवाई की जा रही है।


छापेमारी टीम में मिथलेश कुमार, डब्लू कुमार, साई शहनवाज, उमेश हरिजन शामिल थे ।मामले में फरार अभियुक्तों के जल्द गिरफ्तारी की बात कही गई है।

सबसे ज्यादा पड़ गई