अटल युवा सम्मान से सम्मानित हुई पोठिया की प्रधान शिक्षिका निधि चौधरी

SHARE:

संवाददाता/ किशनगंज

एक बार फिर निधि चौधरी ने किशनगंज जिले को गौरवान्वित किया है ।भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती के अवसर पर पटना गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान शिक्षिका कुमारी निधि चौधरी को उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने अटल युवा सम्मान से सम्मानित किया।

यह सम्मान उन्हें शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु दिया गया है। कार्यक्रम में राज्यसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार, बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी, बिहार के साहित्य एवं कला मंत्री, विद्यायक श्रेयसी सिंह की उपस्थिति रही। बताते चले कि इसी वर्ष सितंबर माह में निधि महामहिम राष्ट्र्पति के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त कर चुकी है।

इतना ही नहीं निधि का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हुआ है। पूरे देश की सबसे कम उम्र की शिक्षिका है निधि जिसे राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त हुआ है।निधि अक्सर अपने स्कूल को बेहतर संचालन एवं नए नए नवाचार के लिए जानी जाती है।

साहित्य के क्षेत्र में भी निधि ने अब तक अपनी तीन एकल संग्रह और दस साझा संग्रह की पुस्तकें लिख चुकी हैं। निधि आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी रचनाओं के माध्यम से भी फॉलोवर्स से जुड़ी रहती हैं। एक बड़ा तबका है जो उनकी लेखनी का प्रसंशक है और साहित्य के लिए उन्हें नेपाल और बांग्लादेश से भी सम्मान प्राप्त हो चुका है।बहरहाल केवल पोठिया और किशनगंज ही नहीं बल्कि बिहार का हर शिक्षक उनके इस उपलब्धि से स्वयं को गौरवांवित महसूस कर रहा है।

सबसे ज्यादा पड़ गई