डेस्क:भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड ने बिहार सरकार में मंत्री और पांच बार के विधायक नितिन नवीन को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने पत्र जारी कर मीडिया को इसकी जानकारी दी । श्री नवीन के मनोनयन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर ट्वीट कर बधाई दी ।उन्होंने अपने बधाई संदेश में लिखा कि श्री नितिन नबीन जी ने एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।
वे एक युवा और परिश्रमी नेता हैं, जिनके पास संगठन का अच्छा-खासा अनुभव है। बिहार में विधायक और मंत्री के रूप में उनका कार्य बहुत प्रभावी रहा है, साथ ही जनआकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्होंने पूरे समर्पण भाव से काम किया है। वे अपने विनम्र स्वभाव के साथ जमीन पर काम करने के लिए जाने जाते हैं।
मुझे पूरा विश्वास है कि उनकी ऊर्जा और प्रतिबद्धता आने वाले समय में हमारी पार्टी को और अधिक सशक्त बनाएगी। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर उन्हें हार्दिक बधाई। वही बिहार के सीएम नीतीश कुमार,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल समेत अन्य नेताओं ने भी उन्हें बधाई दी है ।मालूम हो कि भाजपा ने पहली बार बिहार के किसी नेता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है।उनके मनोनयन से समर्थकों के साथ साथ बिहार भाजपा के नेताओं में हर्ष का माहौल है।

























