भारत नेपाल सीमा पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन,SSB जवानों के साथ दौड़े आम लोग

SHARE:

संवाददाता:अरुण कुमार

एसएसबी 56 वीं बटालियन की ओर से देश की एकता,अखंडता और संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने को लेकर शनिवार को रन फॉर यूनिटी का आयोजन जोगबनी इंडो नेपाल बॉर्डर पर किया गया। जिसमें एसएसबी के जवानों,अधिकारियों के साथ प्रशासनिक,पुलिस अधिकारियों और हजारों की संख्या में आम नागरिकों ने अपनी सहभागिता देते हुए दौड़ लगाई।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सीमा पार नेपाल में रह रहे भारतीयों ने भी भाग लिया। जोगबनी बीसीपी गेट से आईसीपी गेट तक लगभग छह किलोमीटर की दूरी के लिए आयोजित रन फॉर यूनिटी में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों और पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इससे पहले कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जोगबनी नगर क्षेत्र को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।

पूरे शहर में तोरण द्वार,राष्ट्र ध्वज लगाए गए और दौड़ वाले रूट पर विशेष साफ सफाई की गई थी।पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से देशभक्ति की भावना जागृत होती है। आम लोगों में भी यह मेसेज जाता है कि सुरक्षा एजेंसी हमारी सुरक्षा के लिए है।

वही एसएसबी 56 वीं बटालियन के कमांडेंट आईपीएस शाश्वत कुमार ने कहा कि इस तरह का आयोजन न केवल दौड़ लगाना और जितना है,बल्कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र भक्ति के साथ सामाजिक कुरीतियों को दूर किया जाना है। इस रैली के माध्यम से नशा मुक्ति, बाल विवाह, तस्करी जैसे मुद्दों को लेकर भी जागरूकता फैलाना है।कार्यक्रम में जोगबनी नगर परिषद की मुख्य पार्षद रानी देवी, नरपतगंज विधायक देवयंती यादव के साथ साथ वरीय अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद थे

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई