दिघलबैंक /मुरलीधर झा
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत गुरुवार को दिघलबैंक थाना परिसर में जन निर्माण केंद्र की अगुवाई में पुलिसकर्मियों ने बाल विवाह और बाल अपराधों के विरुद्ध शपथ ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों के साथ स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे। उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष विपिन कुमार ने की।
थाना अध्यक्ष श्री कुमार ने पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्राधिकार में बाल अपराधों पर नियंत्रण हेतु तत्परता से कार्य करें । उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति एवं दंडनीय अपराध है, जो बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और सर्वांगीण विकास में गंभीर बाधा उत्पन्न करता है। इसलिए समाज में किसी भी बालिका का बाल विवाह न होने देने हेतु सभी को जागरूक रहना चाहिए।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उनके अधिकारों की रक्षा करना पुलिस की प्रथम जिम्मेदारी है।यदि कहीं बाल विवाह, बाल तस्करी या अन्य किसी भी प्रकार का बाल अपराध दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की टीम को सूचना दें, ताकि समय रहते बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।




























