आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर टेढ़ागाछ में बैठक — मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा, अधिकारियों ने दिए निर्देश

SHARE:

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुनिश्चित सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को टेढ़ागाछ सभागार भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के उन सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक शामिल हुए, जहाँ मतदान केंद्र स्थापित हैं।

बैठक की अध्यक्षता सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी शशि कुमार ने की। इस अवसर पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी विवेक भारती, प्रशिक्षु राजस्व अधिकारी, तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शीला कुमारी भी उपस्थित रहीं। बैठक में अधिकारियों ने सभी प्रधानाध्यापकों को मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए रैंप निर्माण, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, बिजली की निर्बाध आपूर्ति, बैठने की सुविधा तथा छायादार स्थान जैसी सुविधाएँ अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जानी चाहिए। विशेष रूप से दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप की व्यवस्था पर जोर दिया गया ताकि वे बिना किसी कठिनाई के मतदान कर सकें।

सहायक निर्वाची पदाधिकारी शशि कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि “मतदाताओं की सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रत्येक प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय स्थित मतदान केंद्र की जिम्मेदारी से निगरानी करें और किसी भी कमी की जानकारी तत्काल प्रखंड कार्यालय को दें।”

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी केंद्रों पर पेयजल और स्वच्छता की व्यवस्था समय से पूर्ण कर ली जाए। प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी विवेक भारती ने बताया कि पंचायत स्तर पर समन्वय स्थापित कर हर मतदान केंद्र को स्वच्छ और सुलभ बनाया जाएगा। वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शीला कुमारी ने कहा कि प्रधानाध्यापक अपने विद्यालयों को मॉडल मतदान केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्य करें, ताकि मतदाताओं को एक सशक्त और सुविधाजनक मतदान वातावरण मिल सके।

बैठक के दौरान अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन मतदान केंद्रों पर अभी तक मूलभूत सुविधाएँ पूर्ण नहीं हुई हैं, वहाँ संबंधित विभागों के सहयोग से शीघ्र कार्य आरंभ किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के प्रधानाध्यापकों ने भी बैठक के दौरान अपने सुझाव रखे और विश्वास जताया कि प्रखंड प्रशासन के सहयोग से सभी मतदान केंद्र निर्धारित समय सीमा के भीतर तैयार हो जाएंगे।

अंत में अंचलाधिकारी शशि कुमार ने कहा कि इस तरह की बैठकें प्रशासनिक तैयारी को और सशक्त बनाती हैं तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने में मददगार सिद्ध होती हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार टेढ़ागाछ प्रखंड के सभी मतदान केंद्र बेहतर सुविधाओं से लैस होकर आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करेंगे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई