कापी जांच का शिक्षक संघ के सचिव ने लिया जायजा

SHARE:


कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के मध्य विद्यालय धनपतगंज में अर्ध वार्षिक परीक्षा का चल रहे कापी जांच का प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल सचिव कोचाधामन सादिर आलम ने जायजा लिया।

इस दौरान कापी जांच कर रहे शिक्षकों को उन्होंने ने कई सुझाव दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मध्य विद्यालय धनपतगंज में संकूल अंतर्गत सभी विद्यालयों की कापी जांच की जा रही है।यह कार्य 26 सितंबर तक चलेगा। इसके बाद शिक्षक अभिभावक गोष्ठी में अभिभावकों की मौजूदगी में परीक्षा फल घोषित किया जाएगा।

सबसे ज्यादा पड़ गई