किशनगंज/ दिघलबैंक/ मो अजमल
तुलसिया पंचायत के मुखिया जैद अजीज ने मंगलवार को तुलसिया पुराना हाट से निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया। ये सेवा क्षेत्र के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में सहायता मिलेगी।
उद्घाटन के दौरान मुखिया मो. जैद अजीज ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को देखते हुए पंचायत चुनाव के समय लोगों से एम्बुलेंस देने का वादा किया गया था। अपने निजी मद से इस सेवा की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि तुलसिया पंचायत के साथ-साथ आसपास के पंचायतों के लोग भी इस सेवा का लाभ ले सकते हैं।
इस सेवा के तहत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों तक एम्बुलेंस सुविधा बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध होगी, जबकि किशनगंज, पूर्णिया, पटना सहित अन्य जगहों पर जाने के लिए मात्र 10 रुपए प्रति किलोमीटर का मामूली शुल्क लिया जाएगा।
इस दौरान कार्यक्रम में उप मुखिया दिलावर आलम, सद्दाम हुसैन, राजीव रंजन, वार्ड सदस्य जुनेद आलम, बिक्की ठाकुर, रुखसाद आलम, फारूक आलम, मेजर चौधरी, इरशाद आलम, गौरव चौधरी समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार होगा और जरूरतमंद लोगों को समय पर मदद मिल सकेगी।






























