नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे 11 मवेशी जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

SHARE:

किशनगंज/ दिघलबैंक/ मो अजमल

SSB की 12वीं बटालियन की एफ कंपनी दिघलबैंक और पुलिस ने मंगलवार की सुबह संयुक्त कार्रवाई करते हुए नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे 11 मवेशियों को जब्त कर लिया। साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

यह कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा से करीब 3 किलोमीटर दूर दिघलबैंक थाना क्षेत्र के पक्कामुरी गांव के समीप की गई। सूचना मिलने पर SSB और पुलिस ने समन्वय स्थापित कर बॉर्डर पिलर संख्या 135 से पीछा करते हुए तस्करों को पकड़ा।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान समीर उद्दीन, निवासी तालगाछ, थाना कोढ़ोबाड़ी के रूप में हुई है। सभी मवेशियों और आरोपी को थाना पुलिस के सुपुर्द कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

सबसे ज्यादा पड़ गई