अररिया में पुलिस को मिली बड़ी सफलता,40 ग्राम स्मैक एवं 43,000 हजार नेपाली रूपए के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार 

SHARE:

अररिया /अरुण कुमार 

अररिया में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।मालूक हो कि पुलिस ने लाखो रुपए के स्मैक के साथ नेपाली रुपया बरामद करने में सफलता हासिल किया है।पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि सिकटी थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की सुनिल साह नामक एक व्यक्ति अवैध स्मैक का कारोबार बौका मजरख स्थित अपने घर से करता है। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष सिकटी द्वारा एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल जब सुनिल साह के घर के पास पहुंची तो पुलिस वाहन को देखते ही एक व्यक्त्ति भागने का प्रयास करने लगा जिसे छापामारी दल द्वारा पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सुनिल साह, उम्र 30 वर्ष, पे०-स्व० राजेन्द्र साह, सा०-बौका मजरख, वार्ड नं0-01, थाना-सिकटी, जिला-अररिया बताया। पकडे गए व्यक्ति के बदन की तलाशी लेने पर उसके जिन्स के पॉकेट से 01 काले रंग के प्लास्टिक की पन्नी से कुल 40 ग्राम स्मैक और उसके बाएं पॉकेट से 500 का 86 नोट कूल 43,000 नेपाली रूपया बरामद हुआ। इस संबंध मे सिकटी थाना कांड सं0-158/25, दिनांक-02.09.2025, धारा-8 (सी)/21 (बी) एन०डी०पी०एस० एक्ट दर्ज किया गया। बरामद स्मैक के फॉरवार्ड एवं बैकवर्ड लिंकेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

सबसे ज्यादा पड़ गई