किशनगंज की दृष्टि दिया बनीं अंतर्राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी,बधाई देने वालो का लगा तांता 

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि 

किशनगंज की दृष्टि दिया ने जिले का नाम रौशन किया है।मालूम हो किअंतर्राष्ट्रीय फिडे रेटेड शतरंज खिलाड़ी बनने की शानदार उपलब्धि हासिल की है। यह सफलता उन्होंने सिलीगुड़ी में आयोजित प्रथम सिलीगुड़ी एससीजिसी फिडे रेटेड क्लासिकल अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन के दम पर प्राप्त की।

 दृष्टि रूईधासा निवासी रंजीत कुमार प्रामाणिक एवं श्रीमती रूमा प्रामाणिक की पुत्री है।

    इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता, आयोजन सचिव कमल कर्मकार तथा खिलाड़ी के निजी कोच एवं संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार ने बताया कि शतरंज की अंतर्राष्ट्रीय नियामक संस्था फिडे ने दृष्टि को 1461 रेटिंग प्रदान की है। उन्होंने इसे किशनगंज के लिए गर्व की बात बताया।

    इस उपलब्धि पर जिला पदाधिकारी एवं संघ के अध्यक्ष श्री विशाल राज ने दृष्टि को बधाई दी। उन्होंने कहा कि किशनगंज के शतरंज खिलाड़ी लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और दृष्टि दिया की सफलता अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरित करेगी, जिससे वे अपनी प्रतिभा को और आगे बढ़ा सकेंगे। मौके पर खिलाड़ी के अभिभावक,कोच, संघ के उपाध्यक्ष सन्नी मजूमदार एवं अन्य उपस्थित थे।

   दृष्टि की सफलता पर संघ की कार्यकारी अध्यक्ष आंची देवी जैन, युगल किशोर तोषनीवाल, डॉ. इच्छित भारत, धनंजय जायसवाल, ए. कविता जूलियाना, कमल मित्तल, डॉ. शेखर जालान, संरक्षक त्रिलोक चंद्र जैन, सुशांत गोप, पूर्व विधायक तौसीफ आलम, उपाध्यक्ष उदय शंकर दुबे, मोहम्मद कलीमुद्दीन, राकेश जैन, विमल मित्तल, डॉ. एम. आलम, मनोज गट्टानी, अंकित अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, दीप कुमार, सुनील कुमार जैन, आलोक कुमार, रवि राय, आसिफ इकबाल सहित कई अन्य गणमान्य लोगों ने हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

Leave a comment