दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन:30अभ्यर्थी चयनित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिघलबैंक/मुरलीधर झा

प्रखंड मुख्यालय स्थित सद्भावना मंडप भवन में बुधवार को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया। बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग तथा जिला नियोजनालय, किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के जरिये स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से विशेष कैम्प में एजाइल सिक्योरिटी फोर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों पर चयन प्रक्रिया हुई जिसमें कुल 50 युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया।


इस दौरान सभी प्रतिभागियों से आवश्यक शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दस्तावेजों की जांच और शारीरिक जांच की प्रक्रिया अपनाई गई। चयन प्रक्रिया का नेतृत्व जिला नियोजनालय के मार्गदर्शन में अधिकारियों की निगरानी में पूरी प्रक्रिया पारदर्शी एवं सुचारु रूप से संपन्न हुई। कठिन प्रतिस्पर्धा और सभी आवश्यक जांचों के उपरांत कुल 30 प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन और योग्यता के आधार पर सफल घोषित किया गया।

इन अभ्यर्थियों को मौके पर ही नियोजन पत्र प्रदान किए गए, जिससे उनके चेहरे पर उत्साह और संतोष की झलक देखने को मिली।


इस अवसर पर जिला के स्कील मैनेजर ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के रोजगार कैम्प का आयोजन किया जाएगा, ताकि ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें।


इस आयोजन में जिला कौशल प्रबंधक छोटू साह,कम्पनी के प्रतिनिधि रविंद्र कुमार एवं केवायपी केंद्र के संचालक अभिजीत कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।

दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन:30अभ्यर्थी चयनित

error: Content is protected !!